RAHUL GANDHIRAHUL GANDHI

गुजरात के लोगों की राय लोकसभा चुनाव – 2024। विष्लेषण पार्ट – 1 ।

लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त हो गया है। और अब चुनाव के नतीजों पर गुजरात के लोगों

की राय क्या है।  ये जानने के लिए हमने प्रयास किया तो हमारे सामने गुजरात के लोगों की वो

राय आई, जो भाजपा के लिए रेड सिग्नल जैसी है। जिसके सबसे अहम पहलू पर हम विस्तृत

जानकारी आपके सामने रख रहे है। हमने कुछ सवाल गुजरात के लोगों के सामने रखे जिसका

उतर गुजरात के लोगों ने दिया उससे पता चलता है की गुजरात के लोग सब समजते है जानते है।

हमने जो सवाल गुजरात के लोगों से किए उसका गुजरात के लोगों ने जो जवाब दिया उसे हम

आपसे अवगत कराने का प्रयास कर रहे है।

RAHUL GANDHI
RAHUL GANDHI

सवाल : – e v m ब्लेक बॉक्स है ऐसा राहुल गांधी ने कहा आप क्या कहते हो ?

जवाब मे जब लोगों ने अपनी राय दी तो उसमे पता चला की e v m पे गुजरात के लोगों  को

बिलकुल भरोसा नहीं है। गुजरात के लोगों ने बिल्कुल साफ अपनी राय देते हुए कहा की

राहुल गांधी ने बिलकुल सच्ची बात बताई है।   गुजरात मे लोकसभा – 2024 का परिणाम

भी e v m का कमाल है नहीतर भाजपा को सिर्फ 8 सीट ही मिल रही है। 

सवाल : – लोकसभा – 2024 का परिणाम भी e v m का कमाल है। आप

ऐसा केसे कह सकते हो।

One sided victory for Congress in Karnataka. Modi magic fail.

जवाब मे गुजरात के लोगों ने कुछ कारण बताए ।

1 ) क्षत्रिय समाज की नाराजगी की वजह से भाजपा 9 सीट हार रही थी जो की नहीं हुआ।

फिर केसे 25 सीट जीते। 

2 ) राजकोट अग्निकांड , मोरबी पुल दुर्घटना ,जैसी करीबन आठ घटनाए हुई फिर भी

कोई एकशन नहीं। इस वजह से गुजरात के लोग नाराज थे और भाजपा को वोट नहीं दिया।

फिर केसे 25 सीट जीते।  

3 ) गुजरात मे एस सी समाज पे हो रहे अत्याचार और पॉलीशी के तहत एस सी समाज के

रोजगार को खतम करने के चलते एस सी समाज ने भाजपा को वोट नहीं दिया ।

फिर केसे 25 सीट जीते। 

4 ) देश मे सबसे ज्यादा पेपर लीक गुजरात मे हुआ और नाराज बेरोजगार युवानो ने भाजपा

को वोट नहीं किया ।  फिर केसे 25 सीट जीते। 

5 ) ओबीसी समाज का सबसे बडा समाज ठाकोर समाज को सरकार मे लंबे समय से उचित

हिस्सेदारी नहीं दिया गया और ठाकोर समाज की लगातार उपेक्षा की जब की ठाकोर समाज

गुजरात मे अंदाजीत 32 % के इर्द गिर्द है । जिसने भाजपा को वोट नहीं दिया। 

फिर केसे 25 सीट जीते। 

સુપ્રીમ ચુકાદો રાહુલ ગાંધી ની બે વર્ષની જેલની સજા પર રોક… 

गुजरात की जनता साफ साफ  बता रही है की गुजरात लोकसभा – 2024 का परिणाम

गुजरात के लोगों ने नहीं दिया e v m से जनमत चुराया है। वरना भाजपा को सिर्फ 8

सीट ही मिल रही है। और गुजरात के लोग उपरोक्त कारण बता कर ये सिद्ध करने की कोशिश

कर रहे  है की गुजरात के लोगों को  e v m पर बिलकुल भरोसा  नहीं है। और e v m

हटाना चाहिए। और गुजरात के लोगों ने वर्तमान गुजरात सरकार  को भी e v m की सरकार

बताया और भाजपा को  156 सीट मिलने की बात को हजम नहीं होने वाली बात बताई।

सरकारी बाबुओ से गुजरात की जनता त्रस्त ।

लोकसाही मे भारत के संविधान के तहत आने वाले सभी सरकारी बाबू जनता के

सन्माननीय सेवक है। किन्तु गुजरात मे स्थिति उलट है। सरकारी बाबू का माइंड सेट

अपने आप को जनता का मालिक समज रहे है। और सरमुखतयार की तरह जनता से

व्यवहार कर रहे है। जिसका परिणाम स्वरूप करप्शन मे काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है।

गुजरात के लोग तो यहा तक बता रहे है की गुजरात मे कॉर्पोरेट स्टाइल से करप्शन को

लिगलाइज किया जा रहा है। इन्ही कारणों से गुजरात की जनता का ”भाजपा से मोह भंग”

हो चुका है। और वर्तमान गुजरात सरकार को भी e v m की सरकार बता रहे है और

भाजपा को  156 सीट मिलने की बात को हजम नहीं होने वाली बात रहे है। और

लोकसभा – 2024 का परिणाम भी e v m का कमाल है ऐसा बता रहे है। 

गुजरात की जनता की राय भाजपा के लिए रेड सिग्नल है। 

COMING SOON. जनता की राय लोकसभा चुनाव – 2024। विष्लेषण पार्ट – 2 ।

One thought on “गुजरात के लोगों की राय लोकसभा चुनाव – 2024। विष्लेषण पार्ट – 1 ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *